Sat. Jun 21st, 2025

छपरा में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

छपरा मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशनपुरा बाजार के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक 12 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा – पटना मुख्य मार्ग पर बिशनपुरा बाजार के समीप एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी,  जिससे बाइक चालक कृष्णा कुमार (उम्र 19 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पीछे बैठे सूरज कुमार ( उम्र 12 वर्ष ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । युवा के बड़हरा थाना अंतर्गत सिन्हा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं । दोनों युवक के धर्मेंद्र शाह के पुत्र बताए जा रहे हैं जो छपरा नैनी  मंदिर के पास झूला लगाने का कार्य कर रहे हैं । 

घटना के बाद आम लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को बंद करा दिया । घटना की सूचना मिलते हैं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क पर लगी जाम को खाली कराया एवं मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।