Fri. Sep 26th, 2025

महिला ने दिखाई गुंडागर्दी युवक को मारा चाकू

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

एक तरफ जहां पूरे भारत में महिला को प्रताड़ित करना एवं छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर सुनी जाती है । महिला को लोग अबला या कमजोर समझते हैं लेकिन इस विचार को छपरा की एक महिला ने बदल दिया है । घटना छपरा शहर के रामराज चौक से आ रही है जहां एक महिला ने हथुआ मार्केट से रामराज चौक जाने के लिए एक रिक्शा पर सवार हुई और रामराज चौक पहुंचते ही महिला ने रिक्शा से उतरकर जाने लगी तब रिक्शा चालक ने महिला से किराया भाड़ा मांगा । इसके बाद महिला ने रिक्शा चालक को गाली गलौज करने लगी, धीरे धीरे बात आगे बढ़ने लगी महिला ने गुस्से में रिक्शा चालक को चाकू मार दिया।  चाकू से घायल रिक्सा चालक रोड पर तड़पने लगा और महिला उसे छोड़ कर भाग गई ।

लोगों ने उसे रोकने का कोशिश किया तो महिला ने उसे लोगों को धमकी दी कि वे छेड़छाड़ का आरोप लगा देगी । कुछ लोग वीडियो बनाने लगे इसी बीच महिला फरार हो गई । शहर के एक युवा ने रिश्ते चालक को सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया । जहां उसका इलाज चल रहा है । रिक्शा चालक की पहचान दहियावां निवासी स्वर्गीय मोहन महतो का पुत्र राजेश महतो बताया जा रहा है ।अभी तक के घटना के खिलाफ में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।