Fri. Apr 19th, 2024

निराश्रित और जरुरतमंदो के लिए संजीवनी है सामुदायिक किचेन: डॉ सी एन गुप्ता

Share this News

छपरा से आनन्द वर्मा की रिपोर्ट

▪️बोले विधायक जरूतमंदो को इसकी जानकारी दे
▪️इस आपदा में निराश्रितों के लिए संजीवनी है सामुदायिक किचेन
▪️जिला प्रशासन का प्रयास कोई जरूरतमंद भूखा न सोए
▪️आपसी सहयोग से सफल होगा सरकार का सपना

निर्धन,निराश्रित एवं अन्य नाजुक वर्गों के लिए जिला स्कूल में सामुदायिक किचन के संचालन का जायजा स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने लिया.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि सरकार का शुरू से प्रयास है कि जरुरतमंदो तक भोजन उपलब्ध कराया जाए.इसी क्रम में सरकार के निर्देशानुसार सारण जिला प्रशासन के जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा द्वारा शहर के जिला स्कूल एवं विशेश्वर सेमिनरी में सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है. जहां शहर के निर्धन एवं निराश्रित को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
सामुदायिक किचेन में लोगों की अच्छी खासी उपस्थिति हो रही है.कोरोना काल के दौरान राज्य में जबतक लॉक डाउन है ऐसे में गरीब और निराश्रित के समक्ष भोजन एक बड़ी समस्या उत्पन्न न हो इसलिए सामुदायिक किचन से लोगों को सहायता देने का प्रयास जारी है.