Tue. Apr 16th, 2024

नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल जलालपुर छपरा मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतिक लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया गया

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

नेटवर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल जलालपुर छपरा मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतिक लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती संस्थापक इंजीनियर जमाल हैदर के अध्यक्षता मे धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दोनो महान विभूतियो को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व एवं ब्यक्तिव पर प्रकाश डाला साथ ही साथ बच्चों ने महात्मा गांधी का रूप धारण कर शहर के जलालपुर, मैथवालिया में मनोरम झांकी निकालकर सत्य और अहिंसा का नारा लगाकर बच्चों ने अभिभावकों व ग्रामीणों को जागरूक किया।

श्री हैदर  ने कहा कि बिना हथियार के ही सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाया महात्मा गांधी ने। सुधीर प्रजापति  ने कहा कि अगर आजादी दिलाने का श्रेय किसी एक व्यक्ति को दिया जाए तो वह व्यक्ति निश्चय ही महात्मा गांधी होंगे और शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर जवानो और किसानो मे नयी ऊर्जा भरने का काम किया जिसके कारण हम पाकिस्तान से जीत सके एवं हमारे यहा हरित क्रांति संभव हो सका।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार पंडित, हुजैफा, प्रियंका, प्राची सिंह, फरीदा, महाराजा, परवेज मुशर्रफ, गुड़िया खातून एवं विद्यालय के सैकडो बच्चे उपस्थित थे ।