Thu. Apr 25th, 2024

रोटी बैंक छपरा ने राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का किया आयोजन

Share this News

छपरा:-  रोटी बैंक छपरा का तृतीय वार्षिकोत्सव को राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह के रूप में छपरा शहर के सिटी गार्डन में भव्य रुप से मनाया गया जिस का मुख्य आकर्षण बिहार के प्रसिद्ध शंख वादक डॉक्टर पंडित विपिन मिश्रा जी के द्वारा प्रस्तुत श्लोक डमरु वादन एवं भव्य शंखनाद रहा ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारुख अली जी रहे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के साथ स्वामी अतिदेवानंद जी, प्रोफेसर के पी श्रीवास्तव डॉक्टर हरेंद्र सिंह जी धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी वीणा मानवी जी ,डॉक्टर बिपिन मिश्रा जी, विनय श्रीवास्तव जी, प्रोफेसर हरिश्चंद्र जी ,डॉक्टर राम एकबाल प्रसाद,डॉक्टर एस के पांडेय जी ,डॉक्टर अपूर्व आनंद जी,श्री संजय पांडेय जी के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई ।

इस कार्यक्रम में लघु भारत का रूप देखने को मिला जिसमें 4 राज्यों की लगभग 45  सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया जिसमें सभी अपने अपने क्षेत्र के विभूति हैं ,कोई रक्तदान के क्षेत्र में कोई शिक्षा दान के क्षेत्र में कोई भोजन दान एवं अन्नदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।

ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा के द्वारा इन सभी विभूतियों को राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले संगठन में रोटी बैंक वाराणसी ,रोटी बैंक दरभंगा, रोटी बैंक धनबाद, रोटी बैंक पुरुलिया ,रोटी बैंक बक्सर ,रोटी बैंक नवादा, रोटी बैंक समस्तीपुर ,रोटी बैंक सहरसा ,रोटी बैंक मधुबनी, रोटी बैंक प्रयागराज ,रोटी बैंक जयनगर ,खाना बैंक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,प्रभु आहर सेवा समिति पटना, बीइंग हेल्पर फाउंडेशन पटना ,रोटी बैंक धनबाद ,रोटी बैंक बोकारो, मानव कल्याण मोकामा ,ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप खगड़िया, जयमंगला वाहिनी बेगूसराय ,कर्म भूमि रक्तदान सेवा समिति मुंगेर ,रंगलाल अनमोल चैरिटेबल ट्रस्ट पटना, माता रानी जागरूकता एंड सहयोग पटना, टीम सबल सासाराम ,रक्तदाता समूह सीतामढ़ी ,वैशाली ब्लड लाइन वैशाली, सनातन रक्तदान समूह समस्तीपुर ,अयाची नगर युवा संगठन मधुबनी, सार्थक फाउंडेशन पटना, अस्तित्व यूथ ऑर्गेनाइजेशन चंपारण, इंडिया हेल्पिंग यूथ चंपारण, रोहित गिरी कैमूर ,के साथ-साथ सारण के भी समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में कला पंक्ति के कलाकारों ने बेहतरीन कला से लोगों का खूब वाहवाही बटोरी तथा लोगों के बीच एक अलग समां बांधे रखा अशोक कुमार जी की भूमिका इसमें सराहनीय रही सम्मान के सबसे अहम कड़ी में मैं दिव्यांग श्री हरेंद्र महतो जी बंगरा मसरख सारण रहे जिन्हें ट्राई साइकिल देकर सम्मानित किया गया जिससे कि उनका जीवन सुलभ हो सके कार्यक्रम में छपरा के कई गणमान्य महानुभाव के साथ रोटी बैंक छपरा के रवि शंकर उपाध्याय अभय पांडे राकेश रंजन रामजन्म बाजी सत्येंद्र कुमार संजीव चौधरी पिंटू गुप्ता बिपिन बिहारी रंजीत कुमार किशोर कुमार किशन कुमार आनंद मिश्रा राजेश कुमार अमित कुमार शैलेंद्र कुमार राहुल कुमार आर्यन कुमार शिव कुमार अशोक कुमार मनोज कुमार मणिदीप सूरज इत्यादि सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं सारण में लघु भारत की रूपरेखा तैयार करने में अपनी अहम भूमिका निभाई मंच का संचालन श्री रंजन कुमार जी के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन संजीव चौधरी जी के द्वारा किया गया !