Thu. Apr 25th, 2024

अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती का हुआ आयोजन

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी जयंती छपरा के स्थानीय “अग्रसेन भवन” में आयोजित की गई, जिसमें अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो को याद किया, इस अवसर पर अग्रवाल समाज के बंधुओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर आपसी एकता एवं समानता होने के विषय पर विशेष बल दिया।  राजीव रंजन अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की जीवन गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है, हम सब अपने को अग्रवंशी कहलाने में बेहद गर्व की अनुभूति करते हैं।

अग्रवाल समाज हिंसा का विरोधी एवं प्रेम का परिचायक है, महाराजा अग्रसेन जी की गाथा का वर्णन करना सूर्य को दिए दिखाने के बराबर है, मौके पर मुकुंद दास मित्तल (बुल्ले जी) अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज व्यापारिक गतिविधियों के साथ साथ सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकलापों में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता चला आ रहा है, हमारा अग्रवाल समाज अहिंसक, दानवीर , क्षमा एवं करुणा के लिए पूरे विश्व में आदर भावना के साथ जाना जाता है, यह महाराजा अग्रसेन जी के संस्कार हैं जो अग्रवालों में सदैव विद्यमान रहकर उन्हें हर क्षेत्र में अग्रणी बनाते हैं, कार्यक्रम का संचालन आदित्य अग्रवाल ने किया और इस अवसर पर उन्होंने  कहा की अग्रवाल समाज के लोग अपने कुशाग्र बुद्धि एवं विशेष गुण होने के कारण देश -विदेश में प्रचलित हैं एवं महाराजा अग्रसेन की नीति समाजवाद, क्षमा, शांति एवं प्रेम का नियम पालन करने व्यापार के साथ साथ कोई ऐसी जगह नहीं जहां अग्रवालों की उपस्थिति न हो ।

उक्त कार्यक्रम में राजीव रंजन अग्रवाल, मुकुंद दास मित्तल (बुल्ले जी), आशुतोष अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, आकाश मित्तल, ऋषभ मित्तल, शुभम मित्तल, देव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मिंटू अग्रवाल, रिशु अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने भी माल्यार्पण किया.