
छपरा के शिशु पार्क में मिला अज्ञात युवक का शव

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छपरा का इकलौता पार्क शिशुपार्क के समीप एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । आज सुबह जब लोग टहलने के लिए घर से निकले तब शिशु पार्क के समीप एक युवक का शव देखकर लोगों के बीच यह खबर आग की तरह फैल गई ।लोगों ने इसकी सूचना भगवान बाजार थाने को दी तब भगवान बाजार थाना अध्यक्ष के द्वारा कुछ पुलिस कर्मियों को भेजकर अस्पताल को सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है । जहां पर शव का पोस्टमार्टम होना है।
प्रथम दृष्टया युवक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं , युवक का उम्र लगभग 20 वर्ष के करीब है । युवक की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा । बताते चलें कि जहां यह घटना हुई है उसके आसपास जिला के जिलाधिकारी , पुलिस कप्तान ,डीडीसी , एसडीओ एवं अन्य वरीय पदाधिकारीयो का निवास स्थान है , फिर भी इस क्षेत्र में यह घटना होना यह दर्शाता है कि जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और अपराधीयो में पुलिस का भय नहीं है ।