Thu. Mar 28th, 2024

मढ़ौरा लूट कांड का हुआ उद्भेदन 5अपराध कर्मी हुए गिरफ्तार

Share this News
  • मढ़ौरा थानान्तर्गत 40 लाख कैश लूट कांड में 02 बाईक पर सवार 05 अपराधकर्मियों में से शेष बचे तीन ( 03 ) अपराधकर्मियों को गिरफतार कर उसके निशानदेही पर 08 लाख 69 हजार 8 सौ रूपया किया गया बरामद।
  • दिनांक 04.10.21 को मढ़ौरा थानान्तर्गत 40 लाख कैश लूट कांड का 24 घंटे के अंदर हुआ था उद्भेदन एवं घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों को गिरफतार कर लूटी गई राशि में से 18 लाख 28 हजार 500 रूपये बरामद कर घटना में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र एवं प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त किया गया था।
  • इस प्रकार अबतक लूट कांड में शामिल दो बाईक पर सवार सभी पॉच ( 05 ) अपराधकर्मियों को गिरफतार कर कुल 26 लाख 98 हजार 300 रूपया ( 26 , 98,300 ) रूपया बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र / कारतूस एवं मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।

आनंद वर्मा की रिपोर्ट,

  छपरा:- दिनांक 04.10.21 को मुकुन्द पाठक , पिता सुरेन्द्र पाठक , ग्राम मढ़ौरा , जिला- सारण करीब 03:00 बजे अपराह्न मे एक्सीस बैंक , मढ़ौरा शाखा से 40,02,500 / – ( चालीस लाख पच्चीस सौ ) रूपये को बैग मे रखकर अपनी मोटरसाईकिल से अपने घर पटेढ़ी जा रहे थे । इसी क्रम मे मढ़ौरा – छपरा मुख्य मार्ग स्थित इसरौली पेट्रोल पम्प से करीब पचास मीटर दक्षिण मे रोड पर दो मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियो द्वारा हथियार का भय दिखाकर मुकुन्द पाठक से बैग सहित 40,02,500 / – ( चालीस लाख पच्चीस सौ ) रूपये लूट लिया गया था। इस सम्बंध में वादी के फर्दबयान पर मढ़ौरा थाना कांड सं०-573 / 21 अज्ञात 05 अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था । इस घटना का 24 घंटे के अंदर उदभेदन करते हुए दो अपराधकर्मियों आशु राय एवं शैलेश पाठक को गिरफतार कर उसके निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 18 लाख 28 हजार 500 रूपये बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र एवं प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त किया गया था । जिस सम्बंध में दिनांक 06.10.21 को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी।

इस घटना में शामिल बाईक सवार शेष तीन ( 03 ) अपराधकर्मियों 1 सोनु पांडेय 2. पीयुष कुमार 3 मिन्टु कुमार को गिरफतार किया गया तथा गिरफतार अपराधकर्मी पीयुष कुमार के निशानदेही पर लूटी गई राशि 4 लाख 19 हजार 8 सौ रूपया एवं मिन्टु कुमार के निशानदेही पर 4 लाख 50 हजार रूपया कूल 8 लाख 69 हजार 800 बरामद किया गया। गिरफतार अपराधकर्मियों द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है ।

इस प्रकार इस कांड में शामिल 02 बाईक पर सवार सभी पाँच ( 05 ) अपराधकर्मियों को गिरफतार कर लिया गया है तथा लूटी गई राशि में से 26 लाख 98 हजार 3 सौ रूपया बरामद किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त 01 पिस्तौल 05 जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाईकिल को जप्त किया गया । गिरफतार अपराधकर्मियों से पुछ – ताछ एवं अग्रतर अनुसंधान में जो भी अन्य अपराधकर्मी शामिल पाये जायेंगे उसके विरूद्ध भी अग्रतर विधि – सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

गिरफतार अभियुक्त का नाम एवं पता :

1. सोनु पांडेय , पे० – चन्देश्वर पांडेय , सा० – भेल्दी , थाना- भेल्दी , जिला – सारण।

2. पीयुष कुमार , पे० अनिल सिंह , सा०- भेल्दी थाना- भेल्दी जिला- सारण।

3. मिन्टु कुमार , पे०- मनोज महतो , सा० — भेल्दी थाना- भेल्दी जिला- सारण

पूर्व में गिरफतार अभियुक्त का नाम एवं पताः 

1. आशु राय पिता मुन्द्रिका राय सा०- चांदपुरा थाना- भेल्दी जिला- सारण।

2. शैलेश पाठक , पिता- उमेश पाठक , सा०- भेल्दी थाना- भेल्दी जिला- सारण।

बरामदगी / जप्ती की विवरणी : 

1. लूट की राशि बरामद : – 8,69,800 / – ( आठ लाख उनहतर हजार आठ सौ रूपया)

पूर्व में की गई बरामदगी / जप्ती की विवरणीः 

1. लूट की राशि बरामद में  – 18,28,500 / – ( अठारह लाख अठाईस हजार पाँच सौ ) रूपया ।2. लूट में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र : – 01 पिस्तौल ( कट्टा ) , कारतूस : – 05 जिंदा । 3. लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल  : – 01 ( स्पलेन्डर प्लस BR06CL 6877 )