Fri. Apr 26th, 2024

सारण शराबबंदी अभियान के तहत भारी मात्रा में शराब की बरामदगी , कई अभियुक्त हुए गिरफ्तार

Share this News
  • पिछले 48 घंटों में सारण जिलान्तर्गत बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर कुल 50 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। 
  • इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 04 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 28 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 936.575 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।

छपरा प्रतिनिधि :- पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों /अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 50 ( पच्चास ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 05 , मोबाइल – 02 , होण्डा कार – 01 तथा कुल 936.575 लीटर शराब जप्त किया गया।

दिनांक- 16.11.21 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत गश्ती के क्रम में जमुना नहर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान 70 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफतार किया गया । अन्य गिरफतारी वं बरामदगी निम्न प्रकार है :

गिरफतारी एवं बरामदगी

1. कुल गिरफतारीः  50

2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 28

3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों मे गिरफतारी : 04

4. जप्त शराब : 936.575 ली०

5. शराब भट्ठी ध्वस्तः 40

6. जप्त अन्य : मोटरसाईकिल – 05 , मोबाईल – 02 , होण्डा कार -01

6. वाहन चेकिंग :  48000 / – रुपया

दिनांक 17.11.21 को पानापुर थानान्तर्गत ग्राम कांध से 35 लीटर बियर ( अंगेजी ) शराब जप्त किया गया।

दिनांक 16.11.21 को अवतार नगर थानान्तर्गत छापामारी कर ग्राम कमालपुर से 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया ।

दिनांक 17.11.21 को अकिलपुर थानान्तर्गत मानस पट्टी से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 26 लीटर महुआ शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जिलान्तर्गत बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 के मद्देनजर असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखने हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी ।