Sat. Sep 27th, 2025

छपरा में जम के हुई बमबारी

Share this News

रिपोर्ट:- आनन्द वर्मा

छपरा:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभूनाथ नगर में स्थित लक्ष्मीपति मेगा मार्ट में आज संध्या 7:00 बजे के करीब अपराधियों ने लगातार चार बम दुकान के मालिक केदार सिंह को निशाना बनाते हुए फेका ! इस घटना में दुकान के मालिक बाल बाल बच गए ,वे किसी तरह भाग के दुकान में स्थित गोदाम में छिप गए ! अपराधी चार की संख्या में थे जो मोटरसाइकिल से आए हुए थे ! घटना में दुकान मालिक केदार सिंह और सहायक राजकुमार राम घायल हो गए हैं!  घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है!  घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना  अध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी ! घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है!