Fri. Apr 26th, 2024

आजादी के 75 वीं वर्षगाठ पर न्यू इंडिया 75 के प्रतियोगिता में तीन छात्रों के वीडियो जा हुआ चयन

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

भारत सरकार आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर न्यू इंडिया@75 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवाओं से संवाद स्थापित करना है। इस सिलसिले में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल समिति सभी जि़लों के अंतर्गत विभिन्न विश्विद्यालयों में एड्स जागरुकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत 12-20 अगस्त के मध्य छात्र -छात्राओं में शॉर्ट वीडियो कंपटीशन के रूप में की गई। जय प्रकाश महिला महाविद्यालय ने महाविद्यालय स्तर पर तीन छात्राओं- रितु कुमारी, मनोनिता एवं नैन्सी राज के विडियोज़ की प्रशंसा की गई तथा सम्मानित भी किया। विदित हो की सारण जिला के अंर्तगत 8 महाविद्यालयों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

प्रत्येक महाविद्यालय से तीन सर्वोत्त्तम विडियो का चुनाव कर जिला स्तर पर 3 सर्वश्रेष्ठ विडियो के चुनाव के लिए भेजा गया था।जय प्रकाश महिला महाविद्यालय इतिहास (प्रतिष्ठा) प्रथम वर्ष की छात्रा नैन्सी राज ने जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में सारण जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की एन एस एस युनिट-2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ‌ . अलीना अली मलिक एवं अन्य शिक्षकों ने नैन्सी राज को इस अवसर पर बधाई दी।