Sun. Sep 28th, 2025

टेकनिवास सहित पुरे क्षेत्र का विकास ही मुख्य एजेंडा डॉ सी एन गुप्ता

Share this News

टेकनिवास सहित पुरे क्षेत्र का विकास ही मुख्य एजेंडा : डॉ सी एन गुप्ता

बी.बी.एन-डेस्क

लगातार विकास का एजेंडा जो अनवरत चल रहा है वो आगे भी जारी रहेगा. टेकनिवास सहित पुरे क्षेत्र का विकास ही मेरा मुख्य एजेंडा है उक्त बाते कही विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौका था टेकनिवास पंचायत के पोखरा के किनारे अवस्थित सामुदायिक भवन के ऊपरी मंजिल में विधायक कोष से निर्मित हॉल के अनावरण कार्यक्रम का.विधायक ने कहा की जिसप्रकार लोगों ने विकास को प्राथमिकता देते हुए मुझे दुबारा चुना है.आमजन के इस विश्वाश को इस कार्यकाल में भी जारी रखूँगा.सतत विकास का एजेंडा अनवरत जारी

रहेगा.टेकनिवास के लोगों का प्यार और सम्मान कभी भुला नहीं जा सकता. इस दौरान बिहार प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान,बिहार भाजपा के ओबीसी मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजेश फैसन,पूर्व मंडल अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह,डॉ तारकेश्वर तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, महेश गुप्ता,राज कुमार तिवारी, प्रभात मिश्रा, अशोक सिंह,मनोज सिंह,मनोज त्रिपाठी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.