Sat. Sep 27th, 2025

शहर की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु डिप्टी सीएम से मिले छपरा विधायक

Share this News

शहर की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु डिप्टी सीएम से मिले छपरा विधायक

B.B.J-DESK

स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर की कई मांगों को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद से विगत दिनों मुलाकात करके कई मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौपा.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा नगर निगम के दायरा बढ़ाने समेत, शिल्पी पोखरा,बरह्मपुर पुल निर्माण,आजाद रोड सरकारी बाजार समेत कई जगह के पुलिया निर्माण सम्बंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया एवं डिप्टी सीएम से त्वरित कारवाई की मांग की.नगर

निगम की कार्यशैली पर भी विधायक ने डिप्टी सीएम को जानकारी दी और कई मुद्दों पर उन्हें तुरंत संज्ञान लेने की मांग की जिसपर डिप्टी सीएम ने विधायक डॉ गुप्ता से विचार विमर्श किया.शहर के उन्नयन हेतु कई विकासत्मक कार्यों से सम्बंधित मांगों का ज्ञापन भी विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डिप्टी सीएम को सौंपा जिसपर त्वरित कारवाई की बात माननीय उपमुख़्यमंत्री ने कही.इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने विधायक डॉ गुप्ता से कहा की छपरा के विकास हेतु आप जिसप्रकार प्रयत्नशील रहते है निश्चित तौर पर आपकी मांगे पूरी की जाएँगी,इसपर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उन्हें साधुवाद दिया.