Fri. Apr 19th, 2024

छपरा नगर निगम चुनाव को लेकर तेज हुआ जनसंपर्क अभियान का दौर

Share this News

छपरा नगर निगम चुनाव को लेकर तेज हुआ जनसंपर्क अभियान का दौर

सारण (अर्जुन सिंह) : नगर निगम चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज होता जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच प्रत्याशी मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। मेयर प्रत्याशी हो या डिप्टी मेयर तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशी सभी अपनी-अपनी जीत के दावे के साथ अपने को एक दूसरे से बेहतर बताने से भी थक नहीं रहे। छपरा नगर निगम में 28 दिसंबर को मतदान होना है। अभी मतदान में एक सप्ताह शेष बचा हुआ है। प्रचार वाहन से भी शहरवासी परेशान हाल है। एक प्रत्याशी घर के सामने से जैसे ही हटते हैं कि दूसरे प्रत्याशी दस्तक दे देते हैं। तीनों पद के प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में पूरी शक्ति झोक चुके है। इसके बावजूद भी छपरा नगर निगम के मतदाता खामोशी का चादर ओढ़ कर नगर निगम चुनाव की राजनीति का मजा ले रहे हैं…! नगर निगम छपरा के उप सभापति प्रत्याशी रागिनी कुमारी, शिक्षित, कर्मठ लगनशील तथा जुझारू सहित लोकप्रिय समाजसेवी धर्मनाथ पिन्टू की धर्मपत्नी है जो विभिन्न वार्ड व मोहल्ले में लगातार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाई और मतदाताओं से समर्थन का अपील की।

जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं ने जगह-जगह डिप्टी मेयर उम्मीदवार रागिनी कुमारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू को सभी जाति एवं धर्म के लोगों का अपार समर्थन मिलता दिखा। मौके पर उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत शहर का समुचित विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की जो भी कल्याणकारी योजनाएं होगी उसे धरातल पर उतारने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके समर्थकों में खासे उत्साह का माहौल देखने को मिला

 मौके पर जनसंपर्क के दौरान डॉ०एस०के० पांडेय ,मनोज वर्मा संकल्प, विक्की आंनद,भाजपा नेता चरण दास,अभिषेक रंजन,नारायण जी,ओम प्रकाश गुप्ता,अशोक राय,रमेश सिंह का साथ मिला