Thu. Apr 25th, 2024

छपरा में रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

ASC/CPR  द्वारा गठित सीपीडीटी टीम में उप निरीक्षक/ छपरा/प्रमोद कुमार साथ स्टाफ एवं ट्रेन स्कॉट कंपनी गोरखपुर के कांस्टेबल अक्षय कुमार राय साथ स्टाफ ट्रेन संख्या 13020 में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान एकमा-छपरा  के मध्य कोच संख्या D-4( 082401) में शौचालय के पास एवं सीटों के नीचे छिपाकर रखे हुए 7 अदद ट्रॉली बैग/पिट्ठू बैग/हैंडबैग  लावारिस हालत में मिला। जिसके सम्बन्ध में आस पास बैठे यात्रियों से पुछने पर किसी ने अपना होना नही बताया। लिहाजा सभी 7 अदद ट्रॉली बैग/पिट्ठू बैग/हैंडबैग को चेक किया गया तो

(1) 8PM original whisky tetra pak 480 अदद प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक क़ीमत 110/,

(2)officer choice original whisky tetra pack-96 अदद प्रत्येक 180 ML प्रत्येक क़ीमत 110/,

(3) BAGPIPER superier व्हिस्की    14अदद,180 ML प्रत्येक क़ीमत 110/ ,

(4) एक अदद रॉयल स्टैग 750ml कीमत 670/-रुपया, (5)मैकडॉवेल नंबर वन whiskey-10 अदद प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक क़ीमत 150/(6)किंगफिशर बियर-24 अदद प्रत्येक 500ml, प्रत्येक का कीमत 110/- कुल क़ीमत 69710/- रूपया को बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण जब्त कर जब्ती सूची तैयार कर GRP/CPR को सुपुर्द किया गया।GRP/CPR में काण्ड स -37 /22 अन्तर्गत धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया।