Fri. Mar 29th, 2024

बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए जाप ने किया धरना प्रर्दशन

Share this News

बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए जाप ने किया धरना प्रर्दशन

रिपोर्ट- संजय मंडल

जन अधिकार पार्टी (लो०) के विश्वम्भर यादव के अध्यक्षता में सोशल डिसटेंसींग का पालन करते हुए स्थानीय बंद पड़े बरही उप स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रर्दशन किया गया।
प्रो० गंगा प्रसाद यादव ने कहा के बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर चला गया है सरकार के द्वारा कोरोना काल में 24घंटे वाली उप स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था हवा-हवाई है मरीजों का इलाज की बात तो दूर जबसे इनका स्वास्थ्य भवन का निर्माण हुआ तब से ताला तक नहीं खुला।विश्वम्भर यादव ने कहा कि सरकार का नीति सिर्फ घोटाला करने वाले को ही सुरक्षा मुहैया कराने में लगी है और जो सरकार को

नकामी को दिखाने का कोशिश करता है उन्हें बिना कारण जेल भेजती है जो हिटलर शाही शासन व्यवस्था के रुप में कुव्यवस्था है। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि सरकार बंद पड़े सभी स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र जनता को समर्पित करें, डाक्टर समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी की बहाली अविलंब करें तथा कोरोना संक्रमण से मृत परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित की गई 4 लाख रुपया का मुआवजा अविलंब दें। मौके पर उमेश शर्मा,शुभम सिंह,निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार,प्रखंड महासचिव संजय यादव, उमेश राऊत,कमरे आलम,मो०

मुनाजीर,, शहनवाज,मो० रसीद,रेहान,सुल्तान,शाजीद,एसशान,मो० जावेद एकबाल,रीतीक गुप्ता,बुच्ची शाह,एजाज शेख,मो० तौहीद,शयीदुर रहमान इत्यादि।