Wed. Apr 24th, 2024

सीएम नीतीश ने दूरभाष पर जदयू जिलाध्यक्ष से लिया जिले की व्यवस्था का जायजा

Share this News

 

▪️नीतीश कुमार ने जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम से पूछा जिले का हाल

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

छपरा (सारण) सारण जिला में वैश्विक महामारी कोरोना पर जिले की व्यवस्थागत तैयारियों पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जदयू पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू से दूरभाष पर जानकारी लिया है।

इस संबंध जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर जिला में प्रशासनिक विधि व्यवस्था , चिकित्सकीय व्यवस्था सहित लाक डाउन अनुपालन कई बिन्दुओं पर 30 मिनट तक बात हुई। जिस के प्रतिउत्तर में श्री राजू ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के प्रशासनिक विधि व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर युद्धस्तर पर जिले के योद्धा की तरह, सभी पदाधिकारी स्वस्थकर्मी सहित प्रतिनियुक्त कर्मी लगे हुए हैं। सम्पूर्ण लाक डाउन की स्थिति जिले में सराहनीय है। वही बात के क्रम में लॉक डाउन में गरीब वंचितों को राशन की उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में राशन कार्डधारियों को राशन से वंचित होने नही दिया जाएगा। दिए गए निर्देश के आलोक में राहत सामग्री गरीबों तक पहुंचे इसका ध्यान रखना है। किसी त्रुटिवस राशन कार्ड से वंचित हुए लोगों का राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए। जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से सकारात्मक माहौल में बात की। वही मुख्यमंत्री के करीबी विधान पार्षद संजय ग़ांधी से भी बात हुई। जहाँ संतोषप्रद जवाब के बाद श्री राजू ने उनसे राशन कार्ड से वंचितों को इस महामारी में राशन मुहैया कराने की मांग किया। जहां श्री गांघी ने मुख्यमंत्री तक बात ले जाने की बात कहते राशन कार्ड से वंचितों गरीबों को राशन दिलाने की बात कही।