Mon. Sep 29th, 2025

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर के बूथ नम्बर 205 से हर घर भाजपा अभियान की शुरुआत

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर-205 से हर घर भाजपा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की यह अभियान एक साथ पूरे भारत में शुरू किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने अपने बूथ स्तर के सप्तऋषियों को 25 घरों में जाने को कहा है. ये सप्तऋषि लोगों को मोदी सरकार-2.0 की उपलब्धियां गिनाएंगे और उनसे फीडबैक लेंगे. जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों को आदरणीय पीएम मोदी जी की चिट्ठी और उपलब्धियों की पुस्तिका भी दी जाएगी.उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता के नाम पर एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में 2019 से लेकर 2020 तक में किए गए कामों के बारे में चर्चा की गई है. प्रधानमंत्री ने जनता को प्रिय स्नेहीजन कहकर संबोधित किया है. इस चिट्ठी में ‘वन रैंक वन पेंशन’, ‘वन नेशन वन टैक्स’, ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’, जैसी उपलब्धियों का जिक्र है. साथ ही धारा 370, 35a, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े फैसलों के बारे में भी बताया गया. प्रधानमंत्री की इस चिट्ठी को बीजेपी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में बांटेंगे.
इस दौरान विधायक के साथ नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, धरना प्रसाद,अजय प्रसाद, संजीव कुमार बोधा, रमाकांत मिश्र, बबलू, गुड्डू, धर्मनाथ प्रसाद इत्यादी सम्मिलित हुए.