
बेहतर पुलिसिंग को ले युवा कॉंग्रेस ने सहरसा एसपी का किया सांकेतिक स्वागत, खून से लिखा सलाम सहरसा एसपी

बेहतर पुलिसिंग को ले युवा कॉंग्रेस ने सहरसा एसपी का किया सांकेतिक स्वागत, खून से लिखा सलाम सहरसा एसपी
रिपोर्ट- रितेश हन्नी
वर्षों बाद सहरसा पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही और संलिप्त अपराधियों का गिरफ्तारी पर सहरसा युवा कांग्रेस ने सहरसा पुलिस कप्तान लिपि सिंह को बधाई दिया। जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने बताया कि मेरे नेतृत्व में सलाम सहरसा SP खून से लिखकर स्वागत किया गया। वहीं कागज पर लिखे गए सांकेतिक स्वागत को जगह जगह चिपका कर सार्वजनिक किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर SP महोदया का सख्त कदम
से जनता भय के माहौल से बाहर निकल रहें हैं। वही प्रदेश सचिव मृणाल कामेश ने एसपी के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि जिले में बढ़ते कम उम्र के युवा में कोरेक्स के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए कॉरेक्स कारोबारी पर दमनात्मक कार्रवाई जनता की मांग है। वहीं मौके पर यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।