
निजी शिक्षकों की दयनीय स्थिति को लेकर अमनौर में बैठक

निजी शिक्षकों की दयनीय स्थिति को लेकर अमनौर में बैठक
बी.बी.एन-डेस्क
छपरा निजी शिक्षक संघ, सारण के सौजन्य से अमनौर में निजी शिक्षकों की दयनीय स्थिति को लेकर दूसरी बैठक सम्पन्न हुई! जिसमें सारण कोचिंग एसोसिएशन छपरा की टीम के द्वारा इस बैठक में भाग लिया गया, जिसमें कोरोना काल में शिक्षकों की समस्याओं और मांगो को समक्ष कैसे उठायें, इसपर चर्चा की गई तथा दोनों संघों के द्वारा मिलकर यह निर्णय लिया गया कि सरकार के विरुद्ध लड़ाई उच्च स्तर तक जारी रहेगी, यदि सरकार उनके समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण नहीं करती! संघ की प्रमुख मांगो में आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना, रुम किराया माफ करवाना, बिजली बिल माफ करना, 10 वीं और 12 वीं के पाठ्यक्रम को कम करना तथा परीक्षा की तिथि को कम से कम 3 महीना आगे बढाना आदि शामिल हैं!
उक्त अवसर पर सारण कोचिंग एसोसिएशन के तरफ से मुकुंद सर, प्रवीण शांडिल्या सर, प्रभात सर, पुष्कल गिरी सर, आशुतोष आनंद सर, विनोद सर, राकेश रंजन सर अमरजीत सर आदि उपस्थित थें!
वहीं निजी शिक्षक संघ के तरफ से कुंदन तिवारी सर, अंकुश ओझा सर, पप्पू सर, चंदन सर, मिथिलेश सर, रामाशंकर सर, अलाउद्दीन सर, विपीन भारद्वाज सर, अमित सर, अश्विनी सर, नगर जीत सर, सुधांशु सर, चंद्रकेत सर सहित कई गणमान्य शिक्षाविद् उपस्थित थें!