Tue. Apr 23rd, 2024

घरों में रहें लोग लाॅकडाउन उल्लघंन करने पर चल रही है प्रशासन का डंडा

Share this News

लाॅक डाउन के समर्थन में लोग रहें घरों में, उल्लघंन करने पर चला प्रशासन का डंडा

पंकज सिंह की रिपोर्ट

लाॅक डाउन के आदेश की अनदेखी पर मशरक थाना पुलिस ने शुक्रवार की सुबह में ही सड़कों पर उतर सड़क पर घुमने वालो से सख्ती से निपटी। मशरक पुलिस प्रशासन के सख्ती को देख बेवजह सड़क पर घुमने वाले लोग अपने अपने घरों में दुबक गए। शुक्रवार को लाॅक डाउन में मशरक बाजार सहित ग्रामीणों इलाकों में फल, सब्जी, दवा, डेयरी की दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें पुर्णत: बंद रही। जरूरी काम को ले सड़क पर निकले लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रही। वही मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, एमओ अमरेंद्र कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ अलग अलग टीम बनाकर क्षेत्र भ्रमण कर लाॅक डाउन का जायजा लेते रहे‌ और मुनाफा खोरो पर सख्ती से निपटते दिखे। मढौरा एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी एवं डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने गुरुवार की देर रात क्षेत्र भ्रमण करने के बाद थाना पर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया।

एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी ने कहा कि इलाके में प्रशासन द्वारा हर हाल लोगों को घरों में रखा जायेगा और इलाके में कालाबाजारी पर रोक लगाया जायेगा। सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि लाॅक डाउन का पूरे इलाके के लोग पालन कर रहे हैं और शुक्रवार की जुमे की नमाज लोगों ने अपने अपने घरों में अदा की।वही जिलाधिकारी के आदेश से सभी इलाकों में प्रचार के माध्यम से जानकारी दे दी गई है कि खाने पीने की किराना दुकान,फल और सब्जी की दुकान समेत आवश्यकता की समानों ,दवा की दुकान छोड़कर सब छह बजे सुबह से शाम छह बजे तक ही खुलेगी और सभी दुकानें बंद रहेंगी। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र में हर चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है कही से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है कोरोना वायरस बीमारी को लेकर लोग सतर्क है।

Latest News