Fri. Mar 29th, 2024

इन केन्द्रों में 12 केन्द्रों पर Covaxin एवं 17 केन्द्रों पर Covishield का लगेगा टीका

Share this News

इन केन्द्रों में 12 केन्द्रों पर Covaxin एवं 17 केन्द्रों पर Covishield का लगेगा टीका

रिपोर्ट-सुमित झा

दरभंगा, 22 जून 2021, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 21 जून 2021 को 29 टीकाकरण स्थलों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले 18+ एवं 45+ वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो निम्नलिखित है :-
अलीनगर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, पिरहौली में, बहादुरपुर प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, देकुली में, बहेड़ी प्रखण्ड के शांति नायक उच्च विद्यालय में, बेनीपुर प्रखण्ड के जयनन्दन उच्च विद्यालय, बहेड़ा एवं अनुमण्डलीय ए.एन.एम स्कूल में, बिरौल प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, सुपौल, दरभंगा सदर प्रखण्ड के कृषि भवन में18+ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का टीका दिया जाएगा। वहीं  डी. एम.सी.एच. में 18+ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को को-वैक्सीन का टीका दिया जाएगा
इसके साथ ही घनश्यामपुर प्रखण्ड के न्यू बी.आर.सी. भवन में, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय, बौराम, हनुमाननगर प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नरसारा में  कोविशिल्ड का टीका, हायाघाट प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, बालक में को-वैक्सीन का टीका, जाले प्रखण्ड के मनरेगा भवन में, केवटी प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय, रनवे में, किरतपुर प्रखण्ड के सामुदायिकस्वस्थ्य

 

केन्द्र, न्यू भवन में 18+ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय, बालक में, मनीगाछी प्रखण्ड के ट्रीसम बिल्डिंग में 18+ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) प्रखण्ड के हरिनगर में 18+ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को कोविशिल्ड का टीका, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के अपर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरिहरपुर, केदार नाथ उच्च विद्यालय एवं केदार नाथ उच्च विद्यालय बालक तथा सिमरी बी.आर.सी. स्कूल में को-वैक्सीन का टीका, तारडीह प्रखण्ड के आर.टी.पी.एस. कार्यालय में  कोविशिल्ड का टीका दिया जाएगा।
वहीं शहरी क्षेत्र में टाउन हॉल नगर निगम, एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय महाराजा कामेश्वर सिंह चैरिटेबल हॉस्पिटल, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय कादिराबाद में 18+ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले को एवं NHUM राज कैंपस में 18+ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले  को तथा पुलिस हॉस्पिटल, लहेरियासराय में को-वैक्सीन का टीका दिया जाएगा।
उक्त टीकाकरण केन्द्र पर 18+ एवं 45+ वाले को, जिनका selfregistration.cowin.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, वे लोग उक्त टीका केन्द्र पर आकर टीका ले सकते हैं।