Fri. Mar 29th, 2024

हर गांव एवं टोले को पक्की सड़कों से जोड़ना हमारा प्रथम लक्ष्य

Share this News

हर गांव एवं टोले को पक्की सड़कों से जोड़ना हमारा प्रथम लक्ष्य

रिपोर्ट-अभिषेक आनंद

मांझी विधानसभा के सभी गांव टोले एवम मुहल्ले को पक्की सड़कों से जोड़ना मेरा प्रथम लक्ष्य है । उक्त बातें एक करोड़ पैतिस लाख की लागत से बनने वाली जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर पंचायत के मानपुर में सड़क के शिलान्यास के दौरान मांझी विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कहा, इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र में सड़कों के साथ साथ जलजमाव से परेशान किसानों के फसलों के बर्बादी कि भी चिंता मुझे है इसके लिए विधानसभा सत्र के दौरान तेल नदी की सफाई की मुद्दे को भी मैंने मजबूती से सरकार के सामने

रखने का काम किया है । जल्द ही सरकार उस योजना को लागू करने जा रही है । विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने ग्रामीण इलाकों के बदहाल सड़कों को बनवाने का आश्वाशन लोगो को दिया था । और एक एक गांव एवम टोले को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु प्रयासरत हूं । आने वाले समय में और भी कुछ सड़कों का कायाकल्प होगा जिसकी योजना बनकर तैयार हो चुकी है । इस मौके पर भीम बहार यादव, मुखिया संजीत राय , प्रभु जी, नेपाली सिह, त्रिगुणा सिंह , सन्नी यादव , बीरेंद्र राय ,प्रभूनाथ प्रसाद, विधायक के मीडिया प्रभारी आनन्द तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।