Sat. Sep 27th, 2025

सीआरएस ने किया इंदारा फेफना रेल खंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण

Share this News

सीआरएस ने किया इंदारा फेफना रेल खंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा : रेलवे संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान ने गुरुवार को इंदारा -फेफना 50 किमी. रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्यों का संरक्षा परीक्षण आरम्भ इंदारा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण से किया। उन्होंने इंदारा स्टेशन पर स्टेशन पैनल,रिलेरूम, बैटरी रूम, पावर डिस्ट्रीब्यूशन रूम, अनुरक्षण कक्ष एवं परिचलनिक व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार समेत मुख्यालय एवं मंडल के प्रमुख अधिकारी गण मौजूद रहें। रेल संरक्षा आयुक्त ने अपने विद्युतीकरण के निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रसड़ा – चिल्कहर रेलवे स्टेशन के मध्य किमी सं-13/5-6 बसही नदी पर पड़ने वाले मेजर ब्रिज संख्या 09 का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने ब्रिज पर ओवरहेड ट्रैक्शन लइन एवं स्पैम से मानक दूरी का परिमापन भी कराया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विजय कुमार पंजियार समेत निर्माण संगठन गोरखपुर के प्रामुख विभागाध्यक्ष एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे। रेल संरक्षा आयुक्त ने अपने विद्युतीकरण के निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रसड़ा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युतकृत क्षेत्र के मानकों के अनुरूप स्टेशन वर्किंग प्लान, परिचालनिक प्रबंधन, रेलवे ट्रैक एवं सिगनल अनुरक्षण,रिले रूम, आई पी एस रूम, पावर डिस्ट्रीब्यूशन पैनल तथा यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, पैदल उपरिगामी पुल ,टिकट बुकिंग काउंटर समेत विभिन्न संरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर तथा इंजीनियरिंग गैंगमैनों से विद्युतकृत रेल खण्ड की

सावधानियोंसे सम्बंधित संरक्षा प्रश्न भी पूछे अधिकांश सही उत्तरों पर संतोष व्यक्त किया और सही सर्कुलर की जानकारी देकर उनका ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार समेत निर्माण संगठन गोरखपुर के प्रामुख विभागाध्यक्ष एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे। रेल संरक्षा आयुक्त ने इंदारा-फेफना विद्युतीकरण के निरीक्षण के दौरान रतनपुरा-रसड़ा के मध्य समपार संख्या 20 बी का गहन निरीक्षण किया और विद्युतीकृत रेल खण्ड के अनुरूप विकसित बूम लॉक,हाइट गेज तथा ट्रैक्शन लाइन क्लियरेंस की जाँच की। इस दौरान उन्होंने गेटमैन से विधुतीकृत क्षेत्र में लागू आवश्यक सावधानियों के विषय मे संरक्षा प्रश्न पूछा सही जवाब मिलने पर सन्तुष्ट हुए।रेल संरक्षा आयुक्त ने इंदारा पावर सब स्टेशन का गहन निरीक्षण, सब स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान परखा तथा विद्युत धारा के शार्ट सर्किट से आग लगने जैसी विषम परिस्थितियों का। सामना करने और उस पर काबू करने के बारे में तकनीकी जानकारी दी।