Wed. Apr 24th, 2024

साइकिलिंग प्रतियोगिता में साक्षी, संगीता, गौरी ने मारी बाजी

Share this News

नारी सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बन सकता है साइकिलिंग : धर्मेन्द्र

साइकिलिंग प्रतियोगिता में साक्षी, संगीता, गौरी ने मारी बाजी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साइकिलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

छपरा : सारण साइकिलिंग संघ के नगर इकाई की ओर से प्रखंड स्तरीय साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को हवाई अड्डा के मैदान में किया गया। तीन स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में साक्षी संगीता तथा गौरी ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवा वर्ग में साक्षी- प्रथम, करिश्मा- द्वितीय, सिमरन- तृतीय, सब जूनियर वर्ग में संगीता – प्रथम, रेशमी- द्वितीय, रूबी- तृतीय तथा जूनियर वर्ग में गौरी कुमारी- प्रथम, पूजा कुमारी -द्वितीय और अंकिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह तथा छपरा व्यवहार न्यायालय के लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह बेजोड़ ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि साइकिलिंग नारी सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बन सकता है और इस दिशा में साइकिलिंग संघ का प्रयास काफी सराहनीय है। आज बेटियां साइकिल से स्कूल कॉलेज जा रही हैं। यह नारी सशक्तीकरण की दिशा महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम का संचालन नगर इकाई के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी तथा सचिव अमन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संरक्षक राजेश सिंह, उपाध्यक्ष प्रणव सिंह, संयुक्त सचिव ब्रजेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, मीडिया प्रभारी कौशल सिंह, बंटी सर,इमरान हसन, निखिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, सतीश कुमार, जिला संरक्षक बंशीधर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमन राज तथा ऑल इंडिया रोटी बैंक सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्य मौजूद थे।