Tue. Sep 30th, 2025

अवकाश के दिन भी कार्यरत रहे डाक कर्मी

Share this News

वर्तमान वित्त वर्ष में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से अवकाश के दिन रविवार को भी सारण प्रमंडल के अधीन भगवान बाजार सबपोस्टऑफिस के कर्मचारी शाखा में कार्यरत दिखाई दिए। सारण प्रमंडल के अधीन भगवान बाजार उप डाकघर में जनपरोपकारी योजनाओ से जुड़े हुए खाता को खोलने की कवायद करते कर्मचारी दिखायी दिये। उपडाकपाल राकेश प्रसाद ने बताया कि खाता खोलने के लिए अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को इकट्ठा किया जा रहा है। वही उपभोक्ताओं के साथ आम लोगो को सुकन्या समृद्धि योजना तथा अन्य जन सुरक्षा स्कीम और इनके लाभ के बारे में जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक खाता खुलवाने के लिए आग्रह किया गया। इस अवसर पर उप डाकपाल सब, राकेश प्रसाद सहायक उप डाकपाल, अजीत कुमार भारती, ग्रामीण डाक सेवक भानू प्रकाश सिंह, अभिकर्ता राजू राय, प्रेम कुमार, बबिता कुमारी, प्रीति कुमारी, रेणु कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।