Tue. Dec 23rd, 2025

दरभंगा में कोरोना कहर वाली बुधवार की रात

Share this News

रिपोर्ट-संजय मंडल

दरभंगा- एक बार फिर से शहर के तीन सहित चार शवों की अंत्येष्टि बुधवार की रात पूरी सुरक्षा मानक पद्धति के साथ दरभंगा नगर निगम के कर्मियों व कबीर सेवा संस्थान के सहयोग से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी किया गया। जानकारी देते हुए नवीन कुमार सिन्हा ने बताया के एक शव जिसे परिजनों ने छोड़ा,जिसके उपरांत जिला प्रशासन ने संस्थान को अंत्येष्टि के लिए शव सौंपा। शहर के तीन मृतकों में दो युवा व्यापारी। एक की उम्र 43 तो दूसरे की 30 वर्ष बताई जा रही है। एक बैंककर्मी की मां बनी कोरोना वायरस संक्रमण की शिकार हुई है।

Latest News