Fri. Mar 29th, 2024

मास्क चेकिंग अभियान फिर से हुआ दरभंगा जिला में शुरू

Share this News

दरभंगा से ब्यूरो चीफ सुमित झा की रिपोर्ट

दरभंगा:- जिस तरह से बिहार में संपूर्ण अनलॉक किया गया जैसे कि सभी धार्मिक स्थल स्कूल कॉलेज शैक्षणिक सभी संस्थाएं के साथ-साथ साप्ताहिक पाबंदियां हटाते हुए सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई उसके बाद लोगों में फिर से देखा गया कि मास्क को लेकर के जागरूकता धीमी पड़ रही है । इसी को लेकर के यातायात थाना प्रभारी नीलमणि रंजन ने फिर से अपने यातायात थाना के कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल चार चक्का में या कहीं पर भी बिना मास्क के अगर लोग दिखते हैं तो उनका चालान काटा जाए ।

इस चालान काटने का एक ही उद्देश्य के लोग अभी जो फिर से मास्क पहनना ना भूल गए हैं उसको जागरूकता लोगों के बीच लाया जाए क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर भी लोगों के बीच आने को लेकर के डर बना हुआ है ।