Thu. Mar 28th, 2024

भारत फाईनेंस से हुए लूट की घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधी गिरफ्तार

Share this News

दरभंगा से संजय मंडल की रिपोर्ट

लहेरियासराय थाना क्षेत्र में भारत फाईनेंस के साथ गटित 2 लाख 25 हजार रूपया का लूट की घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा लूटी गयी राशि का बरामदगी के संबंध में:- 

दिनांक 26.05.2021 को भारत फाईनेंस के कर्मी संतोष कुमार के द्वारा दिन भर किये गये कलेक्सन को जमा करने हेतु एकमी घाट अन्तर्गत राजेन्द्रपुर मोहल्ला स्थित कार्यालय में जा रहे थे कि लहेरियासराय थाना अन्तर्गत गुगलपुरा बाध के समीप कच्ची सड़क पर अज्ञात एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार कर भय दिखा कर कलेक्सन किये गये 225000/- रूपया एवं मोबाईल लूट की घटना कारित की गयी। इस घटना के संबंध में लहेरियासराय थाना कांड संख्या 272/21, दिनांक 26.05.2021 धारा 392 भा0द0वि0 दर्ज किया गया है। 

कांड प्रतिवेदित होने के बाद अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना एवं तकनिकी शाखा के सहयोग से कांड में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान हुई। जिसके आधार पर एवं तकनिकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी/ कर्मियो एवं लहेरियासराय थाना, नगर थाना के सहयोग से दिनांक 31.05.2021 को प्रातः में छापामारी कर कांड में शामिल अपराधी रौशन ठाकुर, पे0 स्व0 सीताराम ठाकुर, सा0 सुन्दरपुर, थाना विश्वविद्यालय वर्तमान पता सुरहा चट्टी, थाना ए0पी0एम0, जिला दरभंगा को शुभंकरपुर में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया तथा तलाशी लेने पर इसके पास से 10 हजार रूपया, एक चाकू, एक मोबाईल सेट एवं मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार के पश्चात रौशन ठाकुर से पुछ-ताछ किया गया, तो इनके द्वारा बताया गया कि इस घटना को अंजाम देने में मेरे साथ मोटरसाईकिल पर दो अन्य साथी जिनका नाम क्रमशः 02. पप्पु सहनी, पिता भारू सहनी, सा0 शुभंकरपुर, थाना, नगर 03. सुबोध राय उर्फ दत्ता, पे0 विशुनदेव राय, सा0 शुभंकरपुर, थाना नगर, जिला दरभंगा थे तथा लाईनिंग देने का कार्य नेपाली पासवान, पे0 नारायण पासवान, सा0 शुभंकरपुर, थाना नगर, जिला दरभंगा के द्वारा किया गया, जिसके पश्चात इस घटना को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार अपराधी रौशन ठाकुर के बताये अनुसार नगर थाना अन्तर्गत ग्राम शुभंकरपुर में छापामारी कर घटना में शामिल 02 पप्पु सहनी, पिता भारू सहनी, सा0 शुभंकरपुर, थाना, नगर को गिरफ्तार कर तलाशी लेने पर 15 हजार रूपया बरामद किया गया, 03. सुबोध राय उर्फ भुट्टा, पे0 विशुनदेव राय, सा0 शुभंकरपुर, थाना नगर, जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर घर की तलाशी लेने पर 10 हजार रूपया एवं एक मोबाईल सेट तथा 03 जिन्दा गोली बरामद किया गया, 04. नेपाली पासवान, पे0 नारायण पासवान, सा0 शुभंकरपुर, थाना नगर, जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर घर की तलाशी लेने पर 4 हजार रूपया एवं मोबाईल सेट बरामद किया गया है। 

किये गये बरामद का विवरण:- 

01. राशि- 39000/- हजार रूपया (लूटी गयी राशि में का)

02. मोबाईल सेट- 03 पीस।

03. मोटरसाईकिल- 01 पीस।

04. चाकू-01 पीस।

05. गोली-03 पीस।

गिरफ्तार अपराधियों का नाम/पता एवं अपराधिक इतिहासः- 01. रौशन ठाकुर, पे0 स्व0 सीताराम ठाकुर, सा0 सुन्दरपुर, थाना विश्वविद्यालय वर्तमान पता सुरहा चट्टी, थाना ए0पी0एम0, जिला दरभंगा

अपराधिक इतिहास:- 01. लहेरियासाय थाना कांड संख्या 306/13, दिनांक 19.07.2013 धारा 25(1-बी)ए आम्र्स एक्ट।02. विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 273/16, दिनांक 28.12.20216 धारा 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।02 पप्पु सहनी, पिता भारू सहनी, सा0 शुभंकरपुर, थाना, नगर, जिला दरभंगा। 03. सुबोध राय उर्फ भुट्टा, पे0 विशुनदेव राय, सा0 शुभंकरपुर, थाना नगर, जिला दरभंगा।

अपराधिक इतिहासः- विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 77/01, धारा 392/395 भा0द0वि0। 04. नेपाली पासवान, पे0 नारायण पासवान, सा0 शुभंकरपुर, थाना नगर, जिला दरभंगा।

सुबोध राय उर्फ भुट्टा के घर से बरामद 03 जिन्दा गोली के संबंध में नगर थाना कांड संख्या 138/21, दिनांक 31.05.2021 धारा 25(1-बी)ए/26 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया है। इस कांड में भी रिमाण्ड किया जायेगा।टेक सेल ने उद्भेदन में बहुत ही उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।इनको पुरस्कृत किया जाएगा