
दाऊदपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रिपोर्ट- वीरेश सिंह
दाउदपुर (मांझी) सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अनवरत संघर्ष रखनेवाले समाजोद्धार संघ के दिवंगत अध्यक्ष चन्दभूषण गिरि की श्रद्धान्जलि सभा संकल्प दिवस के रूप में मनाई गयी।जिसकी अध्यक्षता सारण जिला “विकल्प”के जिलाध्यक्ष केदारनाथ शर्मा ने की। श्री शर्मा ने कहा कि गिरी जी एक सच्चे समाजसुधारक के रुप में अपने जीवन यात्रा को प्रयत्नशील रहे।वहीं समारोह के मुख्य वक्ता समाजोद्धार संघ के राज्यसचिव कैलाश पंडित ने कहा कि जिस मशाल को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ स्व.गिरि ने जलाया था उसे जलाये रखने की जरूरत है!
समारोह को मुख्य रुप से किसान नेता का अरुण कुमार,शिवनाथपुरी,भोला प्रसाद,शीनाथ सिंह,चन्द्रमा राय,रामजी प्रसाद ,शुकदेव शर्मा ने संबोधित किया.इस अवसर पर दिवंगत चन्दभूषण गिरि के परिवार के सदस्यों ने उनके मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।मंच का संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने किया।