Tue. Sep 30th, 2025

ढ़ोल नगाड़े के साथ खुला माता का पट

Share this News

सारण जिला अंतर्गत कोपा के अनवल गाँव में माँ सरस्वती समिति के अध्यक्ष रविकिशन कुमार यादव के द्वारा पुजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।पुजा को लेकर कई दिनो से गहमागहमी रही जो कल सुबह से और जोर शोरो पर रही। गाँव के नवयुवको से लेकर छोेटे बच्चो मे भी उमंग खुब दिख रहा है।पुजा को लेकर छात्रो के बीच एक अलग ही माहौल है।मौके पर उपस्थित अनिल यादव व रविकिशन यादव ने कहा कि सच्चे मन और आस्था के साथ माँ की पुजन करने से विधा के साथ ही बल और सद्बुध्दि की प्राप्ति होती है।साथ ही मै माँ से सभी छात्रो के विधा के साथ ही तरक्की और उज्जवल भविष्य की कामना करता हु।मौके पर मुख्य सदस्य दिपक कुमार,आदर्श कुमार, अदित्य कुमार,अनिष कुमार ,अशिक कुमार, आदि।