जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा हुई 9 केन्द्र पर सम्पन्न, हजारों छात्र- छात्राएं हुईं शामिल
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा हुई 9 केन्द्र पर सम्पन्न, हजारों छात्र- छात्राएं हुईं शामिल
सारण- ग्यारहवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें जिले भर से लगभग 4000 से अधिक संख्या में छात्राओं ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा दिया। आयोजन समिति के सचिव शशिकांत सर परीक्षा का निरीक्षण करते दिखे। इन्होंने बताया कि परीक्षा जिला के 9 केंद्रों पर आयोजित की गई है। ए, बी, सी, डी तथा ई, पांच ग्रुप में परीक्षा आयोजित किया गया। ग्रुप ए में जहां दशम के विद्यार्थी शामिल हुए। इस बार बारहवीं के छात्र भी शामिल हुए।
वहीं ग्रुप बी में नवम के विद्यार्थी ग्रुप सी से 8 क्लास के विद्यार्थी ग्रुप डी से 7 क्लास के विद्यार्थी तथा ई ग्रुप से 4, 5 तथा 6 के विद्यार्थी शामिल हुए। 7 8 9 तथा 10 वर्ग का प्रश्न सिलेबस पर आधारित था जिसमें विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी व्याकरण जीके के प्रश्न पूछे गए थे। कुंदन तिवारी ने कहा कि परीक्षा आयोजित करने में लगभग 3 महीने कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। तब जाकर यह आयोजन संभव हो पाता है। परीक्षा का संचालन बिशेश्वर सेमिनरी के प्रचार्य सह परीक्षा केंद्र पर्वेक्षक राजेश ओझा सर ने प्रतियोगी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मैं प्रतिभाओ की कमी नहीं है बस उन्हे सही मार्गदर्शन व उचित की आवश्यकता है ।
परीक्षा केंद्राधीक्षक कुंदन तिवारी की देखरेख में हुई। अर्जुन सिंह ने बताया कि कम उम्र में ही प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने का अनुभव दिलाने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होकर बच्चों को आगे चलकर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग का अनुभव मिल सकेगा। इससे उनमें परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का डर नहीं होगा। ऐसी परीक्षाएं बच्चों के लिए बेहद जरूरी हैं। मौखिक परीक्षा के लिए दिसंबर में 22 तारीख का समय निर्धारित किया गया है इस बार मौखिक परीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह श्रीधर बाबा दारोगा प्रसाद राय इंटर कालेज भेल्दी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से अजित सर , विंदिया जयसवाल , ई. विजय राज , सर्वजित कुशवाहा, रामबाबू सिंह , दिपक कुमार भारती, नितिश कुमार , मनोज सर, मौजूद थे।