
तीसरी बार चयनित जदयू जिलाध्यक्ष को बधाईयों का तांता

तीसरी बार चयनित जदयू जिलाध्यक्ष को बधाईयों का तांता
अर्जुन सिंह, सारण :- जिला जदयू के जिलाध्यक्ष के पद पर तीसरी बार अल्ताफ आलम राजू को चयनित होने पर लोगों ने बधाइयां दी है। बधाई देने वाले लोगों मेंं समाजसेवी डॉक्टर ईल्ताफ हुसैन डॉक्टर आबीद हुसैन डेन्टल क्लिनिक. फिरोज आलम, अब्दुल लतीफ अंसारी, सन्नी आलम, मकबूल आलम, सरफराज आलम, डॉ.अशफाक अंसारी, महताब आलम, अफताब आलम, जावेद ,अब्बास आदि शामिल है।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता,प्रदेश सचिव,संगठन प्रभारी सिवान एवं क्षमढ़ौरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे अल्ताफ आलम “राजू” को तीसरी बार सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बधाई और शुभकामना देने का सिलसिला जारी है।