Sat. Jun 21st, 2025

छपरा जंक्शन पर DM-SP ने किया निरीक्षण, महाकुंभ को लेकर भीड़ का लिया जायजा

Share this News

छपरा: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ के मद्देनजर संभावित भीड़ प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक व रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए पूर्व से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।