Fri. Jan 30th, 2026

इलाज के अभाव में पंच सहाबुद्दीन उर्फ साहेब का निधन

Share this News

इलाज के अभाव में पंच सहाबुद्दीन उर्फ साहेब का निधन

पैगम्बरपुर पंचायत के वार्ड एक के पंच मोहम्मद सहाबुद्दीन की लम्बी बीमारी के कारण निधन हो गई। मृत पंच चार बार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। पंच के निधन से परिजनों सहित वार्ड क्षेत्र में लोग काफी दुखी हैं। पंच सहाबुद्दीन अपने परिवाजनों का भरन पोषन करते थे, स्थानीय सरपंच मुन्ना साहू ने बताया कि मृत पंच बीते दस वर्षो से कैंसर से पीड़ित थे। जिनका इलाज चल रहा था। उनके मृत्यु के बाद परिवार की भड़न पोषण व दो बेटियों की शादी को लेकर लोग चिंतित है। जिला पार्षद प्रतिनिधि परवेज आलम, अल्ताफ आलम सहित दर्जनों ने परिवार को सहायता के लिए अंचलाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन से मांग की है।