
आपसी वर्चस्व की लड़ाई में जमकर मारपीट ,चार घायल

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
मशरक (सारण):मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में रविवार देर शाम को दो पड़ोसियों में आपसी वर्वस्व की लड़ाई में जमकर मारपीट हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए मशरक पीएच सी में भर्ती कराए गए जहां घायलों की पहचान खजुरी गांव के एक पक्ष से रसगुल्ला महतो 21 वर्षीय पुत्र रंजित महतो और दूसरे पक्ष से जवाहिर महतो की 45 वर्षीय पत्नी कलावती देवी ,25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश महतो ,18 वर्षीय पुत्र नेहा कुमारी के रूप में हुई।मामाले में कलावती देवी ने बताया कि वर्चस्व कायम रखने को लेकर परोशी द्वारा बराबर मार पीट की जाती है।
वही गंभीर रूप से घायल युवक रंजीत महतो के परिजन ने बताया कि तीनो लोगो ने युवक को मारपीट कर गंभीर हालत में घायल कर दिया है।पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रिजवान अहमद ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया ।मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले को जांच प्रताल कर रही है।