
पहली वार सोनपुर मेले के गिरती व्यवस्था को बचाने के लिए उठी आवाज़

पहली वार सोनपुर मेले के गिरती व्यवस्था को बचाने के लिए उठी आवाज़
सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने सोनपुर मेले की गिरती व्यवस्था की खोली पोल., राजस्व मंत्री ने किया समर्थन
सोनपुर। बाबा हरिहरनाथ की कृपा से मेला में पर्यटन विभाग और जिला व स्थानीय प्रशासन के अथक प्रयास से मेला को सजाने और संवारने में शायद ही प्रयास छोटी हो लेकिन मेला संचालको के कूटनीतिज्ञ की वजह से डेढ़ से 2 किलोमीटर में ही सिमट कर रहने वाले विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस बार भी यह देखने को मिला कि विगत कई सालों से इस मेले का यह दस्तूर बन गया है कि उद्घाटन के लिए मुख्य मंच तथा विशाल पंडाल तो सज धज कर तैयार हो जाता है लेकिन सरकारी एवं गैर सरकारी प्रदर्शनी का निर्माण चल रहा होता है।मेला समापन के बहुत करीब होता है तो प्रदर्शनी का उद्घाटन होता है। इस बार भी आधी अधूरी तैयारी की बीच मेले का उद्घाटन बुधवार की शाम पर्यटक विभाग के पंडाल मे मुख्य मंच पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा साहित विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल राजस्व में भूमि सुधार विभाग मंत्री, नीतीश मिश्रा उद्योग सह पर्यटन विभाग के मंत्री, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री सुमित कुमार,सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, जनक सिंह सहित अन्य गणमान्य सरकार के प्रतिनिधि ने दीप प्रज्वलित कर 32 दिनों के लगने वाले मेला का उद्घाटन किया ।
मेला के गिरती व्यवस्था के बावजूद विश्व प्रसिद्ध मेला का अतीत का गौरवशाली इतिहास आज भी बना हुआ है। मेले में उद्घाटन के दौरान पहली बार मेला के विकास के लिए बार-बार अनुरोध करने की बावजूद मेले की विकासनत्मक कार्य न होकर मेला का स्वरूप मे भी कमी आते और मेला हर साल धीरे-धीरे सिमटती जा रही है। जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार, सहन शक्ति मे कमी आती है तब तब मनुष्य और पशु भगवान से गुहार लगाते है। ठीक उसी प्रकार मेला उद्घाटन के उपरांत बाबा हरिहरनाथ व मंच पर बैठे मंचधीश से मेले के गंभीर समस्याओं को निदान करने के लेकर गुहार लगाते हुए स्थानीय विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद ने कहा कि मेला भर्मण के दौरान हमने देखा कि कहीं भी कोई नई व्यवस्था नहीं है। इस मेले मे प्रतिदिन क्षरण हो रहा है.नए लुक और ज्ञान विज्ञान की बातें केवल फाइल में होती है।
अब इस मेले को विकसित के बदले मेला बचाव करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मेल कृषि और पशु मेला के नाम से विश्व विख्यात था।दस किलोमीटर मे पहले यह फैला मेले मे यहां राज्य के कोने-कोने के लोगो के अलावा विदेश से भी पर्यटक आते थे। छोटे से लेकर बड़े-बड़े व्यापारी आते थे लेकिन यह मेला अब दिन प्रतिदिन विकसित न होकर सिमटती जा रही है। यह मेल स्थानीय लोगों को रोजी रोजगार का साधन भी है। हमने बार-बार मेले को विकास करने के लिए कह रहे हैं लेकिन सरकार और सरकार की रहनुमा इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि मेला मे अब विदेशी सैलानीयों की संख्या में कमी आई,बड़े व्यापारियों का आगमन मे कमी आई है। इस मेले में अनेक समस्याएं हैं लेकिन इन समस्याओं के समाधान के लेकर कभी भी मंथन नहीं होती है। श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि पहले सारण और वैशाली जिला प्रशासन के बीच समन्वय होता था लेकिन इसको पर्यटन विभाग ने समाप्त कर दिया है। मेला का स्वरूप को समाप्त किया जा रहा है इसे विरासत को बचाने की जरूरत हमसबो की है। डॉ रामानुज प्रसाद के भाषण के दौरान जब मेले की समस्याओं की पोल खोलना शुरू हुआ तो मंच पर बैठे मंचाधीश ने भाषण बंद करने की बात कही। वही दूसरी ओर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने मेला के गिरती हुई व्यवस्थाओ का जो आईना दिखाया है उसे सहस्त्र स्वीकार करना चाहिए। मै भी देख रहा हूँ कि पहले से मेला मे काफ़ी कमी आयी है।उन्होंने कहा कि हरिहर क्षेत्र मेला एक विरासत है इसे बचा कर रखना सरकार की जिम्मेवारी है। पर्यटक विभाग से हम आशा रखता हूं कि वह इस मेले को विकसित करेगा। ऐसे आयोजनों पर पैसे पदाधिकारी का नहीं। सरकार की लगती है। केवल फाइल पर ही प्रगति को नहीं दर्शना चाहिए।
इसी क्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि सोनपुर में भी बाबा हरिहरनाथ के नाम पर कॉरिडोर बनाए जाएंगे। यहां आने वाले लाखों लोग इसे देखेंगे। सोनपुर के 10 हजार एकड़ खाली पड़े भूमि में उद्योग लगाए जाएंगे और शहर बसाए जाएंगे। इससे सोनपुर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का खजाना सोनपुर और छपरा के लिए खोल दिया गया है।