Tue. Apr 23rd, 2024

बरसात के बावजूद धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

  • छपरा की हृदय स्थली गांधी चौक पर मनाई गई गांधी जयंती समारोह।
  • जिलाधिकारी सारण ने किया माल्यार्पण।
  • आर पी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली झांकी ।
  • भाजपा ने चर्मकार एवं मजदूरों को किया अंग वस्त्र से सम्मानित ।

छपरा शहर में आज गांधी जयंती का समारोह छपरा शहर के ह्रदय स्थली गांधी चौक पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया कार्यक्रम का शुरुआत जिलाधिकारी सारण ने माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम के दौरान सारण एसपी , डीडीसी ,सदर बीडीओ, सीओ सदर एसडीएम, नगर निगम आयुक्त ,छपरा विधायक के सहित कई वरीय अधिकारी समेत अन्य समाजसेवी मजुद रहे ।

वहीं वैश्य समाज ने पद यात्रा भी निकाली जिसमें अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद , सुनील कुमार , कृष्ण कुमार वैष्णवी , वीरेंद्र मुखिया इत्यादि मौजूद रहे । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया और गांधी जी के अपनी विरासत कहने वाले नेताओं को जमकर खड़ी खोटी सुनाया । साथ में दिग्गज नेता झरीमन राय भी मौजूद रहे ।

उपाध्यक्ष बिहार विधान परिषद सलीम परवेज ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

आरपीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गांधी नेहरू और भारत माता की झांकी भी निकाली और स्कूल से लेकर गांधी चौक तक पदयात्रा भी निकाली ।

गांधी जयंती के मौके पर भाजपा सारण ने फुटपाथ पर काम करने वाले गरीब मजदूर एवं चर्मकारो के बीच अंग वस्त्र का वितरण किया , जिसमें भाजपा महिला मोर्चा समेत, भाजपा के कई लोकप्रिय नेता मौजूद रहे।

विज्ञापन 

 

 

 

Latest News