
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी 60 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाता नहीं : मुखिय

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी 60 प्रतिशत लोगों के पास बैंक खाता नहीं : मुखिय
रिपोर्ट पवन कुमार सिंह
जलालपुर प्रखण्ड के भटकेसरी गांव में हुआ एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि भटकेसरी पंचायत के मुखिया श्रीराम राय, जलालपुर भाग-01 के जिला परिषद अभय तारकेश्वर राम,नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी अनीश कुमार, सेंट्रल बैंक के बित्तय सहलाकर अरुण कुमार , एयरटेल पेमेंट बैंक सारण के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह, प्रोमोटर पंकज कुमार,
बैंकिग पार्टनर राजन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे। मौके पर मुखिया श्रीराम राय ने कहा कि अभी भी 60% जनता का ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक अकाउंट नहीं हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारभ किया जा रहा है, ताकि सभी लोग का अकाउंट हो सके। उन्होंने कहाकि अब ग्रामीणों को अपने खाते में सरकारी योजनाओ का लाभ आसानी से प्राप्त कर लेंगे।
वो भी अपने घर के नजदीक वाले दुकान पर जाकर।