
हिंदुस्तान इन्कलाब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने डॉ रमेश कुमार कामत,बधाईयों का लगा तांता

हिंदुस्तान इन्कलाब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने डॉ रमेश कुमार कामत,बधाईयों का लगा तांता
बी.बी.एन-नीतीश कुमार
झंझारपु पूर्व लोकसभा प्रत्याशी
डॉ रमेश कुमार कामत को हिंदुस्तान इन्कलाब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर समर्थकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है इधर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर डॉ रमेश कुमार कामत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र चरण मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री कामत ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमें दी है उसका निर्वहन शत-प्रतिशत करुंगा। पार्टी के विस्तार और संगठन के मजबूती के लिए लगातार कार्य करुंगा। पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाएगा। विदित हो डा० रमेश कुमार कुमार कामत मधुबनी जिला के लौकहा थाना क्षेत्र के मेहसे गांव के मूल निवासी हैं और एमबीबीएस,एमएचए,पीजीडीपीएचए किये हैं।वर्तमान समय में दिल्ली में निजी अस्पताल में सेवारत हैं पिछले लोकसभा चुनाव में युवाओं के सबसे पसंददीदा उम्मीदवार थे युवाओं ने उन्होंने भरपूर सपोर्ट किया वे 5 हजार वोट लाये थे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ और लगातार लोगों के सम्पर्क में हूँ हमें युवाओं को नया आयाम देना है और इसके लिए मैं दिन-रात कार्य कर रहा हूँ।