Sun. Sep 28th, 2025

एचआर काँलेज में चल रहे समुदायिक किचेन सेंटर अचानक बंद होने बाढ़ पिड़ितों ने किया एसएच 73 को

Share this News

बी.बी.एन-डेस्क

अमनौर(सारण)प्रखंड के अमनौर हरनारायण पंचायत अंतर्गत एचआर कॉलेज परिसर में चल रहे समुदायिक किचेन सेंटर अचानक बंद होने से नाराज बाढ़ पीडितों ने कॉलेज परिसर के बाहर एसएच 73 अमनौर-सोनहो मुख्य सड़क पर चौकी व बांस रखकर सड़क पर  स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे  मालती देवी, व्यास देवी, तसीना  देवी, शांति देवी, पूजा देवी, फुलपति देवी, राधिका देवी सहित दर्जनों महिलाएं व अन्य बाढ़ पीडितों ने बताया कि बाढ़ के पानी से हम सभी का घर पूूरी तरह डूब गया है. अभी तक घरों में बाढ़ का पानी जमा है. सरकारी स्तर पर एचआर कॉलेज परिसर में किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं. समुदायिक किचेन सेंटर बाढ़ के समय से चल रहे थे लेकिन अचानक गुरुवार की सुबह कॉलेज परिसर खाली करने को कहा गया वहीं किचेन भी बंद कर दिया गया. सेंटर प्रभारी द्वारा बताया गया कि सीओ के आदेश के बाद सेंटर बंद कर दिया गया है. सेंटर बंद होने से हमलोगों के सामने भूखमरी पैदा हो जाएगी. छोटे छोटे बच्चों को लेकर हमलोग कहा जाये. जबतक फिर से किचेन चालू करने का आदेश नहीं मिलता है तबतक हमसभी बीच सड़क पर पर डटे रहेंगे.  मालूम हो कि अमनौर हरनारायण पंचायत के मंगल बाजार महादलित बस्ती मेंं बाढ़ आने से दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं. जो स्थानीय एचआर कॉलेज परिसर में चल रहे समुदायिक किचेन सेंटर में डेरा डाले हुए हैं. इधर जाम व हंगामे की सुचना मिलते ही सीओ सुशील कुमार मौके पर पहुंच नाराज ग्रामीणों को फिर से किचेन चालू कराने का आश्वासन दिया.