Sat. Apr 20th, 2024

बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

Share this News

जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव की रिहाई को लेकर जन अधिकार छात्र परिसद ने मंगलवार को सदर प्रखंड के तिरबिरवां में प्रदर्शन किया। बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मंगलवार को इस आंदोलन का नेतृत्वकर्ता जन अधिकार छात्र परिषद के उपाध्यक्ष जावेद अली ने कहा कि देश महामारी के भीषण प्रकोप को झेल रहा है। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत भयावह है। अस्पतालों, बेडों, आइसीयू, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, जीवन रक्षक दवाओं, डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ जैसे बुनियादी जरुरत की भारी कमी है।

सांसद पप्पू यादव के द्वारा उसको उजागर किया जाता है तो सरकार उनके ऊपर ही आरोप लगा देती है। अन्य छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था की वजह से अधिक जानें जा रही है। JACP (जेएसीपी) नेताओं ने कहा कि छपरा के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के कार्यालय के बाहर इस महामारी में भी दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस पड़े होने का मामला पप्पू यादव के द्वारा हीं उजागर किया गया। (जेएसीपी) नेता ने कहा कि जन सेवक पप्पू यादव की कोरोना अवधि में तत्काल रिहाई होना चाहिए, बिहार के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर को उपलब्ध कराने, एंबुलेंस मामले में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई व छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करने की मांग की, गंगा में मिले शवों के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई एवं दवा, ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक की मांग की गई। आक्रोश आंदोलन में शामिल होने वालों जिला अध्यक्ष अबुल हसन सोनू, वकील राज हुसैन राज,डॉ एन. ए. राज़ उपेंद्र यादव जयकुमार यादव ,गुफरान अख़्तर, अफज़ल,दिपक कुमार, इमामोदिन,इकबाल,विनोद यादव,अंसार अहमद,
इलियास,नौशाद,हाफिज़ तौकीर,ईखलाक, सहित आदि ग्रामीण भी मौजूद थे।