Sun. Sep 28th, 2025

जननायक कर्पूरी ठाकुर समता मूलक समाज के पुरोधा थे-वीरेंद्र नारायण

Share this News

जननायक कर्पूरी ठाकुर समता मूलक समाज के पुरोधा थे-वीरेंद्र नारायण

रिपोर्ट-जमीरुद्दीन राज

छपरा (सारण) जन नायक कर्पूरी ठाकुर दलितों ,शोषितों वंचितों के मसीहा थे,उन्होंने समता मूलक समाज की निर्माण लिए जीवन प्रयत्न कार्य किया,समता मूलक समाज के पुरोधा थे ,यह बातें विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नरायण यादव ने राम जयपाल कालेज परिसर में लक्ष्मी नारायण अध्ययन केंद्र में पूर्व मुख्यंन्त्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97 वी जयंती समारोह को संबोधित करते कही,उन्हीने कहा कि ऐसा विलक्षण छवि के विरले सपूत पैदा होता है , जो एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद सामंती सोच के विरुद्ध लड़ाई लड़ कर गरीबो पीड़ितों शोषितों की जीवन वृति में व्यापक सुधार करते,उनकी लड़ाई जीवन प्रयत्न लड़ते रहे,आज देश दुनिया मे उनकी कृतित्व व व्यक्तित्व अनुकरणीय है।उन्हीने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेको कार्य किए,दलितों की आरक्षण,महिलाओ के आरक्षण सहित ,किसानों के चिंतक थे,उनके ईमानदार व्यक्तित्व,साधरण जीवन शैली

अनुकरणीय है,उनके सानिध्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमर समरस समाज के निर्माण की सोच रखने वाले नेताओं ने जैसे बिहार के नेताओं ने राजनीति सीखी है,उन्होंने नीतीश कुमार को कर्पूरी ठाकुर का सच्चा उतराधकारी बताया सही मायने देश दुनिया मे कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों से देश दुनिया को अवगत करा रहे है,मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत जन नायक केपुरी ठाकुर की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ,जहां जद यू अति पिछड़ा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश महतो की अध्यक्षता में कार्यक्रम में प्रदेश सलाहकार समिति सदस्त सत्यप्रकाश यादव दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वर राम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जहांगीर उर्फ मुन्ना कुसुम रानी दुर्गावती देवी सुनील ठाकुर डॉ अमित रंजन सुनील ठाकुर अनिल सिंह शम्भू माझी .छठी लाल प्रसाद .मुन्ना महतो .गुड्डु खान सहित भारी संख्या में जद यू कार्यकर्ता शामिल थे