Mon. Sep 29th, 2025

जरूरतमंद परिवार को सूखा राशन गीता सुख फाउंडेशन द्वारा वितरण

Share this News

जरूरतमंद परिवार को सूखा राशन गीता सुख फाउंडेशन द्वारा वितरण

गीता सुख फाउंडेशन छपरा चिन्हित कर निकटतम अत्यंत निर्धन ,जरूरतमंद परिवार को सूखा राशन वितरित कर रही है। चूँकि गीता सुख फाउंडेशन इसके पहले जरूरतमन्दों के बीच कपड़ा राशन बच्चों के लिए काॅपी कलम किताब वितरित करती रही है परंतु आज के हालात को देखते हुए इनके टीम के लोगों ने जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए जरूरतमन्दों के घर तक जाकर उनको सुखा राशन दे रहे हैं जिसमे तकरीबन लगभग 5 से 7 दिन का भोज्य पदार्थ है।अभी आटा, चावल,आलू का वितरण किया जा रहा है।
त्य