सोनपुर मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए भाजपा नेता ने मंत्री से की माँग

Share this News

सोनपुर मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए भाजपा नेता ने मंत्री से की माँग

सोनपुर। सोनपुर मेला और बाबा हरिहरनाथ मंदिर ,मां अंबिका भवानी मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटक मानचित्र में शामिल करने की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा से उनके पटना विभागीय कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा।

दिए गए मांग पत्र में एक महीने तक चलने वाले हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने व बाबा हरिहरनाथ मंदिर तथा मां अंबिका भवानी मंदिर को बिहार के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित कर इसे राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की । दिए गए माँग पत्र पर मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा ने कहा कि इन मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी और इसी वर्ष इसे लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही मंत्री नीतीश मिश्रा ने ओम कुमार सिंह को आश्वस्त किया कि इस बार सोनपुर मेला के स्वरूप को वापस लौटाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।