Fri. Mar 29th, 2024

जयंती पर याद किए गए सम्पूर्ण क्रान्ति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण

Share this News

जयंती पर याद किए गए सम्पूर्ण क्रान्ति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण

रिपोर्ट- अभिषेक आनंद

छपरा-बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का छपरा में हुआ पदार्पण, अवसर था संपूर्ण क्रांति के नेता जयप्रकाश नारायण जी के जयंती का, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जयप्रकाश नारायण जी के गांव सिताब दियारा पहुंचे, वहां उन्होंने उनके मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं सिताबदियारा जाने के पूर्व में रिविलगंज गोदना मोड़ पर कोरोना की बीमारी से हुई मृत्यु शंभू नाथ पांडे के पुत्र के उनके परिजनों से मिल उन्हें ढाढस बंधाया।

छपरा सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का सर्वेक्षण किया, साढ़ा निवासी हरे कृष्ण दुबे जिनके 2 पुत्रों की कोरोना की बीमारी से मृत्युहो गई थी ,उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढाँढस बंधाया, भिखारी ठाकुर के टीम में उनके साथ काम करने वाले पद्मश्री रामचंद्र मांझी से मिलने उनके गांव के तुजारपुर खैरा पहुंचे। पद्मश्री रामचंद्र मांझी को अंग वस्त्र, नारियल तथा ₹21000 नगद देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी ने भी जेपी जी के मुर्ति पर माल्यार्पण किए ।वहीं सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने भी माल्यार्पण किए ।सचेतक सत्तारूढ़ दल जनक सिंह, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, विधायक कृष्ण कुमार मन्टु, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, उपाध्यक्ष लाल बाबु कुशवाहा, महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, राजु सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, वरूण प्रकाश, तारा देवी, सुनील सिंह, बबलू मिश्रा, चन्द्रसेन कुँवर आदि उपस्थित हुए।