
प्रखण्ड के पैगम्बर पंचायत में वार्ड नंबर एक में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 308 का उद्घाटन हुआ

प्रखण्ड के पैगम्बर पंचायत में वार्ड नंबर एक में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 308 का उद्घाटन हुआ
रिपोर्ट – नवनीत मिश्रा
प्रखण्ड के पैगम्बर पंचायत में वार्ड नंबर एक में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 308 का उद्घाटन जेडीयू के प्रदेश सचिव सह पूर्व जेडीयू विधायक प्रत्याशी मढ़ौरा अलताफ आलम राजू ने फिता काटकर किया जिसमें मुख्यरूप से बीडीसी जुलेखा प्रवीण,पंच सदस्य नईमा
खातून,समाज सेवी मो इलताफ हुसैन,सेविका अफसाना खातून,जाकिर हुसैन,रिजवान अंसारी, ई. अहमद रज़ा खान,नसीम मंसूरी, एहतेरामुल हक, चुन्नू बाबू, शाहबाज अंसारी, पिंटू अंसारी,नन्हक शेख, छोटे मंसूरी, अनीश फातमा, जुल्फेकार अंसारी,शमीमा खातून सहित सैकड़ों लोग वहा पर उपस्थित थे।