
छपरा: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र का करूँगा चौमूखी विकास: नासिर हसन खान।

छपरा: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र का करूँगा चौमूखी विकास: नासिर हसन खान।
बी.बी.एन
जदयू के वरिष्ठ नेता नासिर हसन खान प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने आगामी विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा विधानसभा से दावेदारी ठोका। नासिर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने आश्वासन दिया है कि मढ़ौरा विधानसभा से एन०डी०ए० का उम्मीदवार बनाया जाएगा। जिसके बाद नासिर हसन खान क्षेत्र में काफ़ी सक्रिय हैं एवं गाँव-गाँव का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेताओं के विश्वास पर खरा उतरूँगा और मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करूँगा। नासिर हसन खान के इस दावेदारी से जदयू कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता विशेष तौर पर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों में काफ़ी उत्साह है।