Sun. Sep 28th, 2025

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं जदयू राज्य परिषद सलाहकार बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा

Share this News

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं जदयू राज्य परिषद सलाहकार बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा

नवनीत कुमार मिश्रा

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं जदयू राज्य परिषद सलाहकार बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा आमजनों का मिल रहा है समर्थन युवाओं में दिख रहा है जोस इस बार बीरेंद्र ओझा को विधायक के रूप में देखना चाहती हैं जनता बुधवार को क्षेत्र में भर्मण के दौरान ओझा ने बताये की नितीश कुमार जी के कार्यों को बताना लोगों को समझना हुमारी प्राथमिकता है

7 निश्चय के योजनाओं द्वारा हर घर नल जल पकक्की नली गली शिक्षा लोन सहित अनेक कार्य हैं साथ ही हमे अब बनियापुर में जो काम पिछले 5 सालों से यहा के वर्तमान नेता द्वारा नहीं हुआ है
मैं विकास करूँगा बनियापुर विधानसभा का धरातल पर यह रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य एडुकेशन बहुत से कार्यो को पूरा करना हमारा लक्ष्य है
मौके पर पूर्व प्रखण्ड प्रमुख जब्बार हुसैन,प्रभु मांझी,दीनबंधु तिवारी,गुलाब ठाकुर,गोविंदा सिंह,भुवनेश्वर पांडेय,मुन्ना पांडेय,सतीश ठाकुर,अनिल ठाकुर,जीतू ठाकुर,खोभारी सिंह,जीतू सिंह, प्रसाद,बिपिन सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में एनडीए समर्थक और स्थानीय लोग उपस्थित