
बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं जदयू राज्य परिषद सलाहकार बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं जदयू राज्य परिषद सलाहकार बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा
नवनीत कुमार मिश्रा
बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं जदयू राज्य परिषद सलाहकार बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा आमजनों का मिल रहा है समर्थन युवाओं में दिख रहा है जोस इस बार बीरेंद्र ओझा को विधायक के रूप में देखना चाहती हैं जनता बुधवार को क्षेत्र में भर्मण के दौरान ओझा ने बताये की नितीश कुमार जी के कार्यों को बताना लोगों को समझना हुमारी प्राथमिकता है
7 निश्चय के योजनाओं द्वारा हर घर नल जल पकक्की नली गली शिक्षा लोन सहित अनेक कार्य हैं साथ ही हमे अब बनियापुर में जो काम पिछले 5 सालों से यहा के वर्तमान नेता द्वारा नहीं हुआ है
मैं विकास करूँगा बनियापुर विधानसभा का धरातल पर यह रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य एडुकेशन बहुत से कार्यो को पूरा करना हमारा लक्ष्य है
मौके पर पूर्व प्रखण्ड प्रमुख जब्बार हुसैन,प्रभु मांझी,दीनबंधु तिवारी,गुलाब ठाकुर,गोविंदा सिंह,भुवनेश्वर पांडेय,मुन्ना पांडेय,सतीश ठाकुर,अनिल ठाकुर,जीतू ठाकुर,खोभारी सिंह,जीतू सिंह, प्रसाद,बिपिन सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में एनडीए समर्थक और स्थानीय लोग उपस्थित