
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन टॉप प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन टॉप प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
बी.बी.एन-डेस्क
बजरंग दल सेवा समिति एकसार के तत्वधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन बजरंग दल के सभी नवयुवको द्वारा किया गया!! जहाँ महान शिक्षक विद सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम बहादुर सिंह जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ!! मुख्य अतिथि के रूप में एथेलेटिक्स समाज सेवी विकास सिंह, कमल किशोर सिंह ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य एवं आर एन एस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मानीक सिंह साथ में- वर्तमान जिला परिषद
हरेराम यादव, जिला परिषद प्रत्याशी प्रियदर्शी जी! आदि गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही!! संचालन श्री रमेश सजल एवं संगीत प्रस्तुति विकास समदर्शी जी के माध्यम से हुआ,और इस प्रतियोगिता में टॉप टेन में आने वाले छात्र नाम प्रथम नीरज कुमार सिंह जो कि रेंजर साइकिल और मेडल, दित्तीय आदित्य कुमार, जिसको टेबल और कुर्शी ,और मेडल और को तृतीय रोहित कुमार को ग्लोबल मानचित्र और मेडल से पुरस्कृत किया गया,बजरंग दल के सदस्य कुंदन सिंह,चंदन सिंह, अभीजीत सिंह, सोनू सिंह हरिहर सिंह और समस्त एकसार के जनता द्वारा ये कार्यक्रम सफल हुआ,